एंट्री लेवल कीमत में लॉन्च हुआ Realme Narzo 50i Prime, मिलेगी 5000mAh बैटरी, एंड्रॉयड 11

Realme Narzo 50i Prime: रियलमी ने अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन रियलमी नार्ज़ो 50i Prime लॉन्च कर दिया है. इस फोन में यूज़र्स को UniSoC T612 प्रोसेसर और 4जीबी तक की रैम मिलेगी. बता दें कि ये फोन सिंगल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आता है. फोन की खास बात के बारे में बात करें तो रियलमी के इस एंट्री लेवल फोन में 5000mAh बैटरी, एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) मिलता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत.रियलमी Narzo 50i Prime में 6.5-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720 x 1600 पिक्सल रेजोलूशन और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. वाटरड्रॉप नॉच के अंदर, इसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है.

इस नए डिवाइस में ऑक्टा-कोर यूनिएसओसी टी 612 प्रोसेसर और एक MaliG 52 GPU को स्पोर्ट मिलता है. ये वही प्रोसेसर है जो हाल ही में लॉन्च किए गए Realme C30 में दिया गया है. इसमें 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज मिलती है. फोन में एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट भी है जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.

(ये भी पढ़ें- काम की बात! बारिश के मौसम में इन आसान टिप्स से Laptop को रखें सेफ)

कैमरा के तौर पर Narzo 50i में 8 मेगापिक्सल का रियर शूटर और पीछे की तरफ LED फ्लैश है. वहीं फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन – ग्रीन और ब्लू में घर ला सकते हैं.

मिलेगी 5000mAh की बैटरी
पावर के लिए Narzo 50i प्राइम में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट पर 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और ए-जीपीएस प्रदान करता है. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी है, और ये एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) के साथ आता है.

(ये  भी पढ़ें- Instagram और Facebook से कर सकते हैं मोटी कमाई! मार्क ज़करबर्ग ने खुद बताया तरीका…)

रियलमी Narzo 50i Prime दो स्टोरेज वेरिएंट 3GB + 32GB और 4GB + 64GB में आता है. इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत $99.99 (करीब 7,820 रुपये).  वहीं इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत $109.99 ( करीब 8,600 रुपये) है.

Tags: Mobile Phone, Realme, Tech news