काम की बात! एंड्रॉयड फोन को इन आसान स्टेप से करें Reset, पूरी तरह नया हो जाएगा फोन

Android Phone Reset: पुराना होने पर हैंग की समस्या आम बात है. जैसे-जैसे फोन का डेटा फुल होने लगता है. स्मार्टफोन अपने आप धीमे होने लगते हैं. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम फालतू डेटा डिलीट करने लगते हैं, लेकिन ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता है. इसके अलावा अपने फोन से पूरा डेटा हटाने के लिए, हम फोन को फैक्ट्री सेटिंग को भी रीसेट कर सकते हैं. फैक्ट्री रीसेट को ‘फ़ॉर्मैटिंग’ या ‘हार्ड रीसेट’ भी कहा जाता है.

ध्यान देने वाली बात ये है कि फैक्ट्री रिसेट से आपके स्मार्टफोन सारी पर्सनल डिटेल जैसे- फोटो, वीडियो, फाइल, Contact और Cache को खत्म कर देता है.

Step 1- फोन रिसेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की ‘Settings’ में जाएं.
Step 2-Settings में जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘Backup And Reset’ का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर Click कर दें.
Step 3-Backup And Reset पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे ‘Factory Data Reset’ का ऑप्शन मिलेगा, उसपर टैप कर दें.
Step 4-अब सबसे नीचे ‘Reset Device’ के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर कुछ ही देर में आपका Phone Reset हो जाएगा.

Samsung के फोन में अलग है तरीका
Step 1-सैमसंग फोन की सेटिंग में जाएं, और Accounts and Backup पर टैप करें.
Step 2-इसके बाद Manage Accounts पर क्लिक करें.
Step 3- यहां सैमसंग अकाउंट के लिए सर्च करें और Entry पर क्लिक करके Remove Account पर क्लिक कर दें.
Step 4-मेन सेटिंग मेन्यू में जाएं.
Step 5-इसके बाद General Management पर क्लिक करें.
Step 6-अब स्क्रॉल डाउन कर नीचे आपको Reset ऑप्शन पर टैप करना होगा.
Step 7-अब factory data reset पर क्लिक कर दें.
Step 8-अब फोन को अलनॉक करने के लिए पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा, उसे एंटर कर दें.
Step 9- इसके बाद Delete All पर क्लिक कर दें.

सबसे ज़रूरी बात: अपने डिवाइस को Factory Reset करने से पहले, सभी ज़रूरी डेटा, जैसे- फोटोज, कॉन्टैक्ट, टेक्स्ट मैसेजेस का Backup ले लें, क्योंकि ये पूरी तरह से डिलीट हो जाएंगे.

Tags: Android Games, Mobile Phone, Tech news, Tips and Tricks