10 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ 32 इंच का दमदार Smart TV, मिलेगा 30W का स्पीकर

Thomson Alpha Series TV: फ्रांस के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन (Thomson) ने अपनी अल्फा सीरीज के तहत 32 इंच का नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि कंपनी ने अपनी इस टीवी की कीमत सिर्फ 9,999 रुपये रखी है. थॉमसन के नए स्मार्ट टीवी की सेल 26 जून से फ्लिपकार्ट के ज़रिए शुरू की जाएगी. अच्छी बात ये है कि जो ग्राहक थॉमसन की नई अल्फा सीरीज़ स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, वे इसपर कई तरह के ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. 10% की छूट ग्राहकों को एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ मिलेगी, साथ ही मुफ्त गाना प्लस सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

इस टीवी की सबसे खास इसका 30W का स्पीकर और इसके डिस्प्ले का 90Hz रिफ्रेश रेट है. आईए जानते हैं कैसे हैं इस बजट टीवी के फुल स्पेसिफिकेशंस. Thomson alpha Series 32 इंच टीवी में कंपनी ने 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले दिया है, जो कि 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है.

(ये  भी पढ़ें- Instagram और Facebook से कर सकते हैं मोटी कमाई! मार्क ज़करबर्ग ने खुद बताया तरीका…)

इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है, और इसका डिस्प्ले 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, और इस बेजल लेस डिजाइन वाले टीवी में ग्राहकों को 16:09 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है. कंपनी का यह टीवी 178 डिग्री के व्यूइंग ऐंगल प्रदान करता है.

नए अल्फा सीरीज टीवी बेज़ल-लेस एचडी-रेडी टीवी है जो पावरफुल सराउंड साउंड का दावा करती है. थॉमसन की इस टीवी में YouTube और इसमें प्राइम वीडियो, सोनी लिव, इरोज नाउ, ज़ी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रीलोडेड होके आते हैं.

(ये  भी पढ़ें- काम की बात! एंड्रॉयड फोन को इन आसान स्टेप से करें Reset, पूरी तरह नया हो जाएगा फोन)

मिलेगा 30W का स्पीकर

नए स्मार्ट टीवी के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 30W का स्पीकर मिलेगा. साथ ही इसमें 4 जीबी स्टोरेज, 512 एमबी रैम मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, मिराकास्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी, एचडीएमआई जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे.

Tags: Flipkart, Tech news, TV