8 हज़ार से भी सस्ता हुआ 6000mAh बैटरी वाला ये दमदार स्मार्टफोन, मिलेगा 6.83 इंच का HD+ डिस्प्से

Flipkart Electronic Sale: फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सेल आज (23 जून 2022) से शुरू हो गई है. सेल में ग्राहक अपने पसंदीदा स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स पा सकते हैं. सेल चार दिन के लिए रखी गई है, जिसका आखिरी दिन 26 जून है. सेल में ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज पर बेस्ट डील भी दी जा रही है. सेल में मिलने वाले बेस्ट ऑफर में से किसी एक फोन के बारे में बात करें तो ग्राहकों को यहां से 6000mAh बैटरी वाले Infinix Hot 12 Play को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. सेल में ग्राहक इनफिनिक्स के इस फोन को 11,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,649 रुपये में घर ला सकते हैं.

इस फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh बैटरी और 6.83 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्से है. अगर आपको ये ऑफर पसंद आया है तो आइए आपको बताते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

(ये  भी पढ़ें- Instagram और Facebook से कर सकते हैं मोटी कमाई! मार्क ज़करबर्ग ने खुद बताया तरीका…)

Infinix Hot 12 Play में 6.82 इंच का सेंटर्ड पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. ये LCD पैनल के साथ आता है, और इसका रेजोलूशन 1612×720 पिक्सल है. खास बात ये है कि बजट फोन होते हुए भी फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है.

ये फोन Unisoc T610 SoC के साथ आता है. ये डिवाइस XOS 10 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो कि 4GB + 64GB है. ये फोन उन ग्राहकों के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है जो कि कम कीमत में ज़्यादा बैटरी वाले फोन चाहते हैं.

मिलती है 6000mAh की बैटरी

पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग के साथ आएगी. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, सिंगल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ, GNSS, और USB Type-C मिलता है. इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, एक डेडिकेटेड MicroSD कार्ड स्लॉट, और एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है.

(ये  भी पढ़ें- काम की बात! एंड्रॉयड फोन को इन आसान स्टेप से करें Reset, पूरी तरह नया हो जाएगा फोन)

कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें कि एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, और एक AI लेंस मिलेगा. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Tags: Flipkart, Infinix, Mobile Phone, Tech news hindi